आखिर इस कुत्ते ने कैसे करा दिया 68 करोड़ का नुकसान ? आखिर इस कुत्ते पर किसने रखा है 50 लाख का ईनाम ? जाने
लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो आपने कुत्ते से जुड़ी कई हैरतअंगेज कहानियां देखी या सुनी होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कुत्ते से मिलाने जा रहे हैं, जिसने बीते कुछ सालों से कोलंबिया में तस्करों का जीना मुहाल किया हुआ है।
जी हां, कोलंबिया एक ऐसा देश है जो दुनियाभर में ड्रग तस्करी के लिए जाना जाता है। यहां सालों से ड्रग तस्कर अपना कारोबार जमाए बैठे हैं। लेकिन सोंब्रा नाम के एक कुत्ते ने कई तस्करों का जीना मुहाल कर दिया है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस कुत्ते ने 2 साल में करीब 68 करोड़ रुपये का ड्रग पकड़वाने में मदद की है। इस खास कुत्ते से परेशान तस्करों ने उसके ऊपर 50 लाख रुपये का इनाम रखा है। तस्करों के मुताबिक सोंब्रा को जिंदा या मुर्दा लाने वाले व्यक्ति को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।
सोंब्रा की मदद से पुलिस ने 245 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उसकी ड्यूटी दो बड़े एयरपोर्ट पर लगी है। सोंब्रा ने पहली बार मार्च 2016 में पहला केस सुलझाया था, तब उसके सूंघने की विशेष क्षमता की वजह से केले के बॉक्स में छिपाकर रखी गई 2958 किलो कोकीन जब्त की गई थी। मई 2017 में सोंब्रा ने बेल्जियम भेजे जा रहे 1.1 टन कोकीन को भी जब्त कराया था।
अपने दमदार कारनामों और अब मिलने वाली धमकियों के चलते इस कुत्ते को विशेष सुरक्षा दर्जा प्राप्त हो गया है। अब सोंब्रा बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलता है। साथ ही उसके साथ 2 गनमैन भी रहते हैं। एयरपोर्ट पर सबसे भीड़ भाड़ वाले समय पर वो लगातार लगभग 6 घंटे के लिए ड्यूटी पर रहता है। उस के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी कहते हैं कि सामान्य कुत्तों की तुलना में सोंब्रा काफी तेज है। इसकी उम्र करीब 6 साल बतार्इ जा रही है और अब ये सेलिब्रिटी का दर्जा हासिल कर चुका है।
