किस देश में जिंदा जला दिए जाते हैं कुत्ते ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
इंडोनेशिया का एक ऐसा बाजार जो अपनी क्रूरता की वजह से बदनाम हो रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सुलावेसी बाजार की, जहां मांस के लिए कुत्तों और कई अन्य जानवरों को जिंदा जला दिया जाता है। यहां बेरहमी से कुत्तों को मारकर उनका मांस बेचा जा रहा है, जिसके लिए इनके सिर पर जोर से डंडा मारकर आग में भून दिया जाता है।
हालांकि कई बार डंडा मारने से कुत्तों की मौत तो हो जाती है, लेकिन कई बार जलाने के दौरान तक ये कुत्ते जीवित रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ एक वर्ग के लोग और लोकल अथॉरिटी मिलकर इस घिनौनी और क्रूर काम को अंजाम देते हैं। यहां कुत्तों के साथ-साथ, बिल्ली, सांप, चमगादड़ का भी मांस बेचा जाता है।
इंडोनेशिया में इस क्रूरता को रोकने के लिए डॉग मीट फ्री इंडोनेशिया नाम का एक कैंपेन भी शुरू किया गया है। इसके तहत कुछ सोशल एक्टिविस्ट ने सुलावेसी बाजार में स्टिंग ऑपरेशन कर यहां की खौफनाक सच्चाई सबके सामने लाई है। हालांकि इसी तरह का डॉग मीट फेस्टिवल चीन के ग्वांग्सी प्रांत के यूलिन सिटी में भी मनाया जाता है। 10 दिन चलने वाले इस फेस्टिवल में हर साल हजारों डॉग्स को बेरहमी से मार दिया जाता है।