इन फूड्स को जरा संभलकर खाएं, वर्ना शरीर में फैल सकता है जहर !

लालकिला पोस्ट डेस्क
दिनभर में हम कई तरह के फूड्स खाते हैं। लेकिन इनमें से कुछ फूड्स ऐसे हैं, जिन्हें अगर सही तरीके से न खाया जाए, तो शरीर को नुकसान भी पहुंचने लगता है। कई ऐसे फूड्स हैं जो बॉडी में टॉक्सिन्स बनाने लगते हैं, जिसके चलते शरीर में जहर भी फैलने लगता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में, जो बॉडी में जहर फैला सकते हैं।
नंबर एक- मूली
अगर मूली खाने के तुरंत बाद शहद खा लिया जाए, तो इससे शरीर में टॉक्सिन्स बनने लगते हैं। ऐसे में शरीर में जहर फैलने का खतरा रहता है।
नंबर दो- घी और शहद
घी और शहद की बराबर मात्रा मिलाकर खाने से शरीर में जहर फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
नंबर तीन- पफर फिश
पफर फिश सायनाइड से कई गुणा ज्यादा जहरीली होती है। अगर इसे ठीक तरह से पकाकर नहीं खाया जाए, तो इससे व्यक्ति की जान जा सकती है।
नंबर चार- सेब
सेब के बीज में अमिगडलिन नाम का एक तत्व होता है, अगर सेब के 200 से ज्यादा बीज खा लिए जाएं, तो ये शरीर में जाकर सायनाइड रिलीज करने लगता है। इससे शख्स की मौत भी हो सकती है।
और नंबर पांच- चेरी
चेरी के बीजों में हाइड्रोजन सायनाइड नामक एक तरह का एक जहर होता है। अगर इसकी ज्यादा मात्रा ले ली जाए, तो ये शरीर में जहर फैला सकता है।