आखिर जापान के लोग 4 नंबर वाले कोई काम क्यों नहीं करते हैं ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
जापानी के लोग चार नंबर को अनलकी मानते हैं। यहां के लोग इस नंबर से जुड़ा कोई काम नहीं करते हैं। हालांकि चार ही नहीं, बल्कि ऐसे कई नंबर्स हैं, जिन्हें अनलकी मानकर उस दिन कोई काम नहीं किया जाता। कुछ नंबर्स ऐसे हैं जो बैड लक का प्रतीक माने जाते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही नंबर्स के बारे में।
तो आपको बता दें कि जापानी कल्चर में चार नंबर का उच्चारण अंग्रेजी के डेथ शब्द की तरह किया जाता है। सिर्फ जापान ही नहीं, बल्कि चीन और कोरिया में भी लोग इस नंबर से बचते हैं। इसी वजह से इन क्षेत्रों के कई हिस्सों में चार मंजिला इमारतों का निर्माण नहीं किया जाता है। इन देशों में उपयोग होने वाले अपशब्द भी चार अंकों में होते हैं।
इतना ही नहीं अरब देशों से लेकर चीन में, जो नंबर अनलकी माने जाते हैं, अगर वे कहीं लिखे हुए भी दिख जाएं तो लोग रास्ता बदलना पसंद करते हैं। अरब के होटलों के कमरों में 19 जैसे अशुभ नंबर की जगह 30 या 28 नंबर लिख दिए जाते हैं। इसी तरह 17 एक ऐसा नंबर है जिसे इटली में बैड लक का प्रतीक माना जाता है। इटली वालों के मुताबिक इस नंबर का लैटिन भाषा में मतलब होता है मेरी जिंदगी खत्म हुई। डेथ की ओर इशारा करने वाले इस अंक से लोग कतराते हैं।