आखिर कहां हो रहा है उड़ने वाली टैक्सी का निर्माण ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
अब तक आपने सड़कों पर चलने वाली टैक्सी से खूब सफर किए होंगे, लेकिन अब आपको जल्द की लड़ने वाली टैक्सी से सफर का मौका मिलने वाला है। शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा हो, लेकिन ये पूरी तरह से सच है। वैसे तो दुनिया में उबर, ऑडी से लेकर कई कंपनियां उड़ने वाली टैक्सी पर काम कर रही है। लेकिन इसमें ब्रिटेन की एक टैक्सी सर्विस आगे निकलती दिखाई दे रही है। ब्रिटेन की ये उड़ने वाली टैक्सी सर्विस 2022 से शुरू हो सकती है।
इंग्लैंड की एक कंपनी की एयर टैक्सी में एक बार में पायलट के अलावा चार लोग सफर कर सकते हैं। कंपनी 2016 से अबतक अपनी टैक्सी सर्विस शुरू करने के लिए 28 एयरोस्पेस और टेक्नीकल एक्सपर्ट को नौकरी दे चुकी है। कंपनी में एयरबस, बोइंग, रॉल्स रॉयस, मार्टिन जेटपैक, जनरल इलेक्ट्रिक के लोग शामिल हैं। बैटरी से चलने वाली इस टैक्सी की रफ्तार 320 किमी प्रति घंटा होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उड़ने वाली ये टैक्सी सर्विस शहरों के बीच उड़ान भी भरेगी। जिसे चलाने के लिए पायलट होगा। कंपनी को उम्मीद है कि यह टैक्सी सर्विस लंदन से पेरिस तक उड़ान भर सकेगी। शुरुआत में ये टैक्सी 150 किमी तक की उड़ान भर सकेगी। हालांकि इसकी उड़ने की क्षमता को 800 किमी तक करने की कोशिश हो रही है। ये कंपनी यूके में eVTOL व्हिकल टेस्ट करने वाली पहली कंपनी है।
इस उड़ने वाली टैक्सी की खास बात ये होगी कि इसे उड़ान भरने के लिए कोई रनवे की जरूरत नहीं होगा। आने वाले समय में लोग स्मार्टफोन के सहारे इस टैक्सी को बुक कर सकेंगे। आपको बता दें कि यूके की सिविल एविएशन अथॉरिटी से इजाजत लेकर जून 2018 में ग्लूस्टरशायर में एयर टैक्सी के प्रोटोटाइप का टेस्ट किया गया था।