कहां लड़कियों की कीमत लगाई जाती है सिर्फ 128 रुपए ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
भारत में प्रॉस्टिट्यूशन का मार्केट काफी बड़ा है। इन रेड लाइट्स इलाके में रहने वाली लड़कियां या तो मजबूरी में वहां रहती हैं, या फिर उन्हें जबरदस्ती इस धंधे में धकेला जाता है। ऐसा ही एक रेड लाइट इलाका है कोलकाता का सोनागाछी। वैसे तो पहले भी इस रेड लाइट एरिया में रहने वाली महिलाओं की मुश्किल जिंदगी को दिखाती तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन इस बार जो तस्वीरें सामने आईं हैं और जो खुलासे हुए हैं, वो वाकई में चौंकाने वाले हैं।
बताया जाता है कि प्रॉस्टिट्यूशन के लिए मशहूर सोनागाछी के इस रेड लाइट एरिया में, करीब 15 हजार महिलाएं सेक्स वर्कर के तौर पर अपनी जिंदगी बिता रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां की महिलाओं को एक कस्टमर के लिए औसतन महज 2 डॉलर यानी करीब 128 रुपए ही मिलते हैं। इतने पैसों में इनके लिए जिंदगी बिताना काफी मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी मजबूरी और लाचारी में इन्हें इस दलदल में फंसे रहना पड़ता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल यहां करीब एक हजार महिलाएं आती हैं। यहां रहने वाली महिलाएं सोनागाछी की तंग गलियों में बने छोटे-छोटे कमरों में अपनी जिंदगी बिताने को मजबूर हैं। हाल ही में इस इलाके में रहने वाली सेक्स वर्कर्स ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया था और खूब सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन इस इलाके में रहने वाली महिलाओं को लेकर हुए इस नए खुलासे के बाद ये इलाका एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में है।