ऐसा हेल्थ सेंटर जहां क्रूड ऑयल से होता है इलाज !
लालकिला पोस्ट डेस्क
आम तौर पर किसी भी बीमारी को ठीक करने के लिए दवाओं का सहारा लिया जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे हेल्थ सेंटर के बारे में बता रहे हैं, जहां मरीजों का इलाज दवाओं से नहीं, बल्कि क्रूड ऑयल से किया जाता है।
ये हेल्थ सेंटर दुनिया में तेल निर्यात के लिए मशहूर ईरान के पास अजरबेजान के नाफतलान में है। दुनियाभर में मशहूर इस हैल्थ सेंटर में बाथ ट्रीटमेंट करवाने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यहां पर क्रूड ऑयल में नहाने से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती है। दुनिया भर से लोग यहां सिर्फ क्रूड ऑयल में नहाने के लिए यहां आते हैं।
यहां पर स्किन, आर्थराइटिस, नसों के रोग और जोड़ों के दर्द का इलाज किया जाता है। इसके लिए क्रूड ऑयल को बहुत से तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन लोगों इसमें नहाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके लिए 130 लीटर क्रूज तेल से भरे बाथ टब में 40 डिग्री तापमान पर मरीज को नहलाया जाता है। लोगों के कहना है कि इससे उनकी हड्डियों को बहुत आराम मिला लेकिन तेल में मौजूद कैमिकल के कारण उन्हें ज्यादा देर तक नहाने से मना किया गया। डॉक्टरों को कहना है कि मरीज को दिन में एक बार और वो भी सिर्फ 10 मिनट के लिए क्रूड ऑयल में नहाने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर इसके लिए 10 दिन को कोर्स करने की सलाह दी जाती
