होम्योपैथिक दवा खाने से पहले कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
कई लोग होम्योपैथिक दवाइयों के जरिए अपना इलाज कराते हैं। लेकिन अगर इनका यूज सही तरीके से न किया जाए तो ये दवाएं शरीर पर असर नहीं दिखाती हैं। ऐसे में आपको होम्योपैथिक दवाओं के खाने से पहले रखी जानी वाली कुछ जरूरी सावधानियों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं होम्योपैथिक दवाइयों से जुड़ी 10 जरूरी सावधानियां।
नंबर एक- दवाओं को खुले में न रखें
होम्योपैथिक दवाओं को भूलकर भी खुले में नहीं रखना चाहिए। इन्हें हमेशा ठंडी जगह पर रखना चाहिए और खाने के बाद ढक्कन को बंद कर देना चाहिए।
नंबर दो- दवाओं को हथेलियों पर नहीं रखें
होम्योपैथिक दवाओं को खाने के लिए कभी भी हथेलियों पर नहीं निकालें। क्योंकि ऐसा करने से उसमें मौजूद स्पिरिट खत्म हो जाता है। जिससे दवा का असर भी कम हो जाता है।
नंबर तीन- 10 मिनट तक कुछ नहीं खाएं
होम्योपैथिक दवा के लेने से 10 मिनट पहले और 10 मिनट बाद तक कुछ भी नहीं खाएं।
नंबर चार- नशा नहीं करें
होम्योपैथिक दवा खाने से पहले और बाद में किसी भी तरह का नशा अवॉइड करें। नशे में स्ट्रांग सप्लिमेंट होता है, जो दवा के प्रभाव को कम कर देता है।
नंबर पांच- दवाओं को धूप में नहीं रखें
होम्योपैथिक दवाओं को भूलकर भी धूप में नहीं रखें, क्योंकि इससे दवाओं का असर कम हो जाता है।
नंबर छह- अन्य दवाओं के साथ नहीं रखें
होम्योपैथिक दवाओं को कभी भी आयुर्वेद और एलोपैथ दवाओं के साथ नहीं रखना चाहिए। इससे दवा की पावर कम होती है।
नंबर सात- खट्टी चीजों से परहेज करें
होम्योपैथिक दवा लेने के बाद किसी भी तरह की खट्टी चीजें नहीं खाएं। क्योंकि इससे दवा का असर कम हो जाता है।
नंबर आठ- किसी और की दवा नहीं खाएं
अगर आपको भी किसी दूसरे की तरह कोई बीमारी हो गई हो, तब भी आप उसकी दवाओं को नहीं खाएं। दवाओं का निर्धारण बीमारी के अलावा और बातों से किया जाता है।
नंबर नौ- चाय या कॉफी से परहेज करें
होम्योपैथिक दवा लेते वक्त चाय या कॉफी लेने से परहेज करें, क्योंकि इससे दवा का प्रभाव कम हो जाता है।
और नंबर दस- दवा लेने से मुंह साफ करें
होम्योपैथिक दवा खाने से पहले अच्छे से कुल्ला कर लें, या फिर जीभ साफ कर लें।