रह गई इरफान खान की मां की अंतिम इच्छा ! इरफान खान की मां सईदा बेगम अंतिम इच्छा क्या थी ? जानिए

लालकिला पोस्ट डेस्क
बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले एक्टर इरफान खान…अब इस दुनिया में नहीं रहे…पिछले करीब दो साल से ज्यादा वक्त से बीमार थे…इरफान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली…पिछले साल ही लंदन में इलाज करवा कर वतन लौटे…इऱफान का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था…साथ ही दुनियाभर से उनके प्रशंसक उनकी खैरियत की दुआएं कर रहे थे…उनकी मां भी अपने बेटे को पूरी तरह स्वस्थ देखना चाहती थीं…लेकिन शायद भगवान को ये मंजूर नहीं था…
जी हां…इरफान मौत से ये जंग जीतकर घर लौटेंगे…कुछ ऐसी ही आरजू उनकी मां सईदा बेगम की भी थी…मां ने 25 अप्रैल को मौत से पहले यही आखिरी इच्छा जाहिर की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका…मां के निधन के महज चंद दिनों बाद इरफान ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया…इरफान के भाई सलमान ने बताया…कि 95 साल की मां की अंतिम इच्छा थी…कि इरफान भाई जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर घर लौटें…
आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते इरफान अपनी मां के इंतकाल के बावजूद…मुंबई से जयपुर नहीं आ सके…लेकिन मां अंतिम सांस तक अपने लाडले की सलामती की दुआएं मांगती रही…इरफान ने मुंबई में रहते हुए वीडियो कॉल के जरिए ही…अपनी मां के अंतिम दर्शन किए थे…