आइलैंड जहां मर्दों के जाने पर होगी पाबंदी

लालकिला पोस्ट डेस्क
अगर फेमिनिस्ट महिलाओं का कोई ग्रुप ऐसी जगह तलाश रहा हो, जहां मर्द के लिए कोई जगह न हो। तो उनकी तलाश फिनलैंड के एक आइलैंड रिजॉर्ट में पूरी होगी, जिसका नाम सुपरशी आइलैंड है। ये आइलैंड एक अमेरिकी बिजनेसवुमन क्रिस्टीना रॉथ के दिमाग की उपज है। वो दुनिया में एक ऐसी जगह की तलाश में थी, जहां महिलाएं आजादी से अपनी वेकेशंस एन्जॉय करें। वो सिर्फ अपना ख्याल करें और अपने बारे में सोचें।
कहा जाता है कि क्रिस्टीना एक बार कैलिफोर्निया के कालाबसास के आश्रम में छुट्टियां एन्जॉय कर रही थीं। तभी उन्होंने नोटिस किया कि महिलाओं का खुद से ज्यादा ध्यान मर्दों पर है। उन्होंने महसूस किया कि मर्द महिला विजिटर्स को कहीं न कहीं डिस्ट्रैक्ट करते हैं। जब भी वो किसी हैंडसम शख्स को देखतीं तो लिपस्टिक और तमाम मेकअप करने लगती हैं।
बस यहीं से उनके दिमाग में सिर्फ महिलाओं के लिए आइलैंड रिजॉर्ट शुरु करने का ख्याल आया, ताकि महिलाएं बिना मर्दों के रिलैक्स होकर छुट्टियां एन्जॉय करें। उनका मानना है कि एक ऐसी जगह की दरकार है, जहां मर्दों की एंट्री न हो और वहां महिलाएं रिलैक्स हो सके। फिलहाल फिनलैंड के हेलसिन्की में मौजूद सुपरशी आइलैंड रिजॉर्ट का कंस्ट्रक्शन जारी है। सिर्फ महिलाओं का ये रिजॉर्ट इस साल के अंत में खुलेगा। ये टेन केबिन रिट्रीट पूरी तरह हेल्थ पर फोकस होगा।