कन्हैया कुमार की बढ़ी मुसीबत , चलेगा देशद्रोह का मामला

लालकिला पोस्ट डेस्क
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलने की मंजूरी दे दी है। कन्हैया पर पहलेसे ही देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है। दिल्ली सरकार के अभियोजन विभाग ने अबतक इस मामले में अपना फैसला नहीं दिया था। लेकिन अब अभियोजन विभाग का फैसला आने के बाद कन्हैया की मुश्किलें बढ़ जाएगी। कन्हैया के अलावे कई और लोगोंपर यह मुकदमा चलेगा। जेएनयू में 2016 में देशद्रोही नारे लगाने के मामले में कन्हैया समेत कई छात्रों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। बता दें कि जेएनयू प्रकरण पर केजरीवाल सरकार ने मामला अटकाया हुआ था। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देरी के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। इस पर दिल्ली पुलिसन ने तुरंत दिल्ली की सरकार को पत्र भी लिखा था।
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी हालम में कहा था कि राजद्रोह का केस चलाने की मंजूरी संबंधित फैसला जल्द ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि संबंधित विभाग को इसके लिए फैसला जल्द लेने को कहा जाएगा। इसके अलावा 19 फरवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली सरकार से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। कोर्ट ने कहा था कि तीन अप्रैल तक दिल्ली सरकार अपनी स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करे। इसके अलावा कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा था कि वह दिल्ली सरकार को केस चलाने की मंजूरी देने के लिए रिमांडर भेजे।
बता दें कि फरवरी 2016 में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित देश विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था। इस मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अधय्क्ष रहे कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य समेत 10 लोगों के ख़िलाफ दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में चार्जशीट दायर की है।