करोना वायरस : मरीजों की संख्या 1965 के साथ ही 50 की मौत

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में करोना संक्रमण का कहर बढ़ गया है। का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 12 घंटे में 131 नए मामले आए हैं। इसी के साथ देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 1965 हो गई है। इनमें से 1764 लोगों का इलाज चल रहा है। 151 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 50 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। आज कोरोना से हरियाणा, पंजाब और गुजरात में एक-एक की मौत हुई है जबकि इंदौर में 12, राजस्थान में नौ, महाराष्ट्र में तीन, आंध्र प्रदेश में 24 और मणिपुर में एक नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से देश में सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 338 हो गई है।