मुंबई में करोना का तांडव , 21 पत्रकार करोना वायरस के चपेट में

लालकिला पोस्ट डेस्क
करोना की सबसे बड़ी मार मुंबई में देखि जा रही है। यहां करीब चार हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के चपेट में आ गए हैं। मुंबई में 21 पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इन पत्रकारों में कुछ टीवी रिपोर्टर हैं, कुछ और कैमरामैन और कुछ फोटोग्राफर्स हैं। 16 अप्रैल को करीब 167 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें से 21 पत्रकार इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
मीडिया के लोग लगातार कोरोना से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल उन पत्रकारों की है, जो फील्ड में रिपोर्टिंग कर रहे हैं। टीवी पत्रकारों के एसोसिएशन, मंत्रालय और अन्य रिपोर्टर्स एसोसिएशन के अपील के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीएमसी को मीडियाकर्मियों के लिए विशेष स्क्रीनिंग शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया था।
महाराष्ट्र में अब तक 72,023 नमूनों की जांच हुई है, इसमें 67,673 में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। राज्य में ठीक होने के बाद 507 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। कुल 87,254 लोग घरों पर क्वारंटीन में हैं, जबकि 6,743 लोगों को प्रशासनिक क्वारंटीन में रखा गया है।