नाक देखकर किडनी डैमेज समेत इन बीमारियों के बारे में जानें !

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो नाक हमारे श्वसन तंत्र का एक अहम अंग है। ये सिर्फ स्मेल का अहसास नहीं कराती, बल्कि हमें कई बीमारियों के बारे में भी बताती है। नाक पर होने वाले बदलावों को देखकर आप कई बीमारियों के बारे में पता लगा सकते हैं। इससे आप समय पर डॉक्टर से सलाह लेकर बड़ी बीमारी से बच सकते हैं। बीमारियों के संकेत को पहचानने का ये तरीका आसान भी है। तो आइए जानते हैं नाक से मिलने वाली 6 बीमारियों के संकेतों के बारे में।
नंबर एक- नाक की टिप लाल
ये ब्लड प्रेशर बढ़ने और हार्ट में गड़बड़ी का संकेत हो सकता है। ज्यादा शुगर और एल्कोहल लेने से भी नाक इस प्रकार की हो जाती है।
नंबर दो- नाक की टिप का सख्त हो जाना
हार्ट, लिवर और प्रोस्टेट के आसपास फैट जमा होने से नाक में ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा मसल्स और धमिनयों के आसपास फैट जमने से भी होता है।
नंबर तीन- नाक पर लाल और काले स्पॉट
नाक पर होने वाले काले और लाल स्पॉट एक्स्क्रिटॉरी सिस्टम और ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम की गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं।
नंबर चार- नाक का मोटा होना और स्वेलिंग आना
यदि किसी चोट के बिना लंबे समय से नाक मोटी और सूजी हुई है, तो यह हार्ट एवं किडनी के डैमेज होने का संकेत हो सकता है।
नंबर पांच- नाक पर पीले और सफेद पिंपल्स
बहुत ज्यादा फैटी फूड लेने से ऐसे पिंपल्स नाक पर आते हैं। ये डाइजेस्टिव सिस्टम में चल रही गड़बड़ी का भी संकेत हो सकता है।
और नंबर छह- सफेद नाक
लो ब्लड प्रेशर, हार्ट का ठीक से काम नहीं करना और खून की अत्यधिक कमी के चलते नाक में ये बदलाव दिखाई देता है।