अमेरिका के जंगल में बनी इस झोपड़ी की कीमत करोड़ों में क्यों है

लालकिला पोस्ट डेस्क
आज हम आपको अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के हिडन वैली जंगल में बनी एक झोपड़ी से रुबरु कराने जा रहे हैं। जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपए यानि करीब 7 लाख 75 हजार डॉलर है। इस झोपड़ी को बाहर से देखने पर कोई भी आश्चर्य करेगा कि आखिर इसमें ऐसा क्या है। लेकिन जैसे ही आप इसमें घुसेंगे तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।
दरअसल इस झोपड़ी का इंटीरियर एक आलीशान महल की तरह है। इस झोपड़ी को बच्चों के बीच फेमस कहानी ‘Snow White’ के घर की तरह डिजाइन किया गया है। जिसमें 4 बेडरूम हैं। इसके पीछे का हिस्सा घनी झाड़ियों में छिपा रहता है। अन्दर मौजूद वालपेंट और सीलिंग गिरती हुई बर्फ का एहसास कराती हैं। अंदर कॉटेज में लगे गेट लोहे के बने हैं। पर इन्हें पुराने दौर के लकड़ी के गेटों की तरह डिजाइन दी गई है।
इस घर का बेडरूम काफी अनोखा और स्टाइलिश है और इसके किचन वाले भाग में एक विशालकाय पेड़ का तना मौजूद है, जिसको काटकर किचन के लिए रास्ता बनाया गया है। घर के अन्दर हॉल में एक फायर एरिया भी दिखता है। जिसमें एक बड़ा सा लिविंग एरिया भी है। जहाँ जीवन को व्यतीत करने की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।
रियल एस्टेट वेबसाइट John L Scott के मुताबिक, झोपड़ी के मालिक ने पहले इसकी कीमत करीब 8 लाख 25 हजार डॉलर यानी करीब 5.30 करोड़ रुपए रखी थी। लेकिन जब इस कीमत पर कोई खरीदार नहीं मिला, तो मालिक ने कीमत थोड़ी कम कर दी।