‘महाभारत’ के ‘अर्जुन’ ने नाम बदलने को लेकर किया बड़ा खुलासा !
लालकिला पोस्ट डेस्क
लॉकडाउन में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धार्मिक शोज…रामायण और महाभारत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं…अगर टीआरपी की बात करें…तो रामायण के बाद बीआर चोपड़ा निर्देशित महाभारत दूसरे नंबर पर काबिज है…एक ओर जहां ये दोनों धार्मिक शोज दर्शकों को पसंदीदा शो बने हुए हैं…तो वहीं इनमें काम करने वाले एक्टर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं…इन सबके बीच महाराभारत में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले…फिरोज खान ने अपने नाम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है…
जी हां…पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में ‘अर्जुन’ का किरदार निभाने वाले…एक्टर फिरोज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया…जिसमें उन्होंने ये खुलासा किया कि आखिरकार उन्होंने…अपना नाम बदलकर ‘अर्जुन’ क्यों रख लिया…अपने इंटरव्यू में फिरोज खान ने कहा…मैं ऑडिशन देने गया…तो मैंने वहां दीपक पाराशर, राज बब्बर और गोविंदा जैसे कलाकारों को देखा…ऑडिशंस चल रहे थे…गोविंदा ने मुझे दो पेज का हिंदी डॉयलाग देकर शॉट देने के लिए कहा…मैंने उनसे कहा कि आप हिंदी में ये डॉयलाग पढ़ दीजिए…मैं इन्हें अंग्रेजी में लिख लूंगा…फिरोज ने बताया कि उन्हें ‘अर्जुन’ के किरदार के लिए चुन लिया गया था…हालांकि, वो किरदार पहले जैकी श्रॉफ को निभाना था…
बकौल फिरोज खान जब भी मैं प्रोड्यूसर को फोन करता था…तो वे सोचते थे कि मैं फिरोज खान हूं…लेकिन जब मैं उनको समझाता था…कि मैं कौन हूं, तो वो मुझसे दोबारा फोन करने के लिए कहते थे…इससे मुझे बहुत अपमानित महसूस होता था…चोपड़ा साहब और डॉक्टर रजा ने सिफारिश की…कि मुझे अपना नाम बदलकर अर्जुन रख लेना चाहिए…इस नाम ने मुझे वो सब दिया, जिसके सपने मैंने देखे थे…बाद में मेरी मां भी मुझे अर्जुन कहकर बुलाने लगी थीं…
