इस देश के लोग अपनी पत्नियों को कुरूप बनाकर रखते हैं ! ऐसा करने के पीछे आखिर क्या राज है ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
हर इंसान की इच्छा होती है कि उसकी पत्नी खूबसूरत हो। सुंदरता बढ़ाने के लिए इंसान न जाने कौन-कौन से जतन करता है। खासकर महिलाएं तो अपनी सुंदरता को लेकर बेहद सजग रहती हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि म्यांमार में रहने वाली चिन और मुन ट्राइब के मर्द अपनी पत्नियों को कुरूप बनाकर रखते हैं।
चौंक गए न, लेकिन ये सोलह आने सच है। कहा जाता है कि इस जनजाति के मर्द अपनी पत्नियों के चेहरे पर भद्दे टैटू बनवा देते हैं, जो सूअर और गाय की चर्बी के बने होते हैं। इन टैटुओं को देखते ही महिलाओं के प्रति घृणा बढ़ जाती है। इन टैटू को बनाने के लिए किसी रंग नहीं, बल्कि जंगली पौधों का इस्तेमाल किया जाता है।
ये टैटू न सिर्फ दिखने में भद्दा होता हैं, बल्कि इसे बनवाते समय भी काफी कष्ट भी होता है। शरीर पर टैटू बनवाने के वक्त महिलाओं की चीख तक निकल जाती है। टैटू बनवाने के बाद भी इनसे खून बहता है, जिससे संक्रमण का खतरा भी बना रहता है।
सालों पुराने इस परंपरा के बारे में कहा जाता है कि म्यांमार में बरसों पहले राजशाही थी और यहां के निर्दयी राजा अपने इलाके की सुंदर महिलाओं पर गंदी नजर रखते थे। इतना ही नहीं सुदर लगने पर महिलाओं को उठवा भी लिया जाता था। जिससे वहां के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई थी और इसी समस्या से निपटने के लिए इस जनजाति के लोगों ने अपनी महिलाओं की सुंदरता ही बिगाड़ना शुरू कर दिया। इसके पीछे उनका मानना था कि जब महिलाओं में आकर्षण ही नहीं होगा तो उन्हें कोई उठाकर ही नहीं ले जाएगा।