मोदी सरकार ने करोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया

लालकिला पोस्ट डेस्क
केंद्र की मोदी सरकार ने करोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। अब सभी राज्य सरकारें इससे लड़ने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ ) का इस्तेमाल कर सकेंगे। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 85 हो गयी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर दो गयी है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवानेवाले शख्स के परिवार को 4 लाख रुपये सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की है। इसमें मरीजों की देखरेख करनेवाले लोग भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि कोरोना से जो दो लोगों की मौत हुई है उसमें दिल्ली और कर्नाटक में हुई एक-एक व्यक्ति की मौत के मामले शामिल हैं। सऊदी अरब से हाल में लौटे कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार की रात राम मनोहर लोहियाअस्पताल में हो गई थी।