आखिर भूत के बच्चों की मां क्यों बनना चाहती है ये महिला ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आज हम आपको इंग्लैंड के ब्रिस्टल में रहने वाली एक महिला से रुबरू कराने जा रहे हैं, जिसके खुलासे ने सनसनी मचा रखी है। जो भी उसकी लव स्टोरी के बारे में सुन रहा है कि वो हैरान हो रहा है। 30 साल की Amethyst Realm का दावा है कि वो एक भूत से प्यार करती है और अब वह उसके साथ बच्चा भी प्लान कर रही है।
‘डेली मेल यूके’ वेबसाइट के मुताबिक ये महिला पेशे से काउंसलर है, जो रूह और आत्मा से जुड़े मामलों को लेकर लोगों की काउंसलिंग करती है। इस महिला का दावा है कि पिछले 10 साल में 20 भूतों के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी है। एक टीवी शो के दौरान इस महिला ने बताया कि इन दिनों वो एक ऑस्ट्रेलियाई भूत संग रिश्ते में है। इस भूत संग अपने रिश्तों के बारे में बताते हुए, Amethyst Realm ने कहा कि छह महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में मैं झाड़ियों से गुजर रही थी। तभी मुझे असाधारण ऊर्जा का एहसास हुआ। मैं उसे देख नहीं सकती, मगर महसूस कर सकती हूं। वो मेरे साथ यूके आ गया। हम दोनों इस रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और अब बच्चा प्लान कर रहे हैं। उसने कहा कि मैं जानती हूं यह सुनने में अजीब लगता है। मगर फैंटम प्रेग्नेंसी की थ्योरी के मुताबिक ये मुमकिन है।
लंदन के गोल्डस्मिथ कॉलेज के एक मनोवैज्ञानिक की मानें तो महिला को कोई मानसिक बीमारी नहीं है। अगर कोई तनाव में है या थका हुआ है, तो उसे भ्रम हो सकता है। ये स्वस्थ व्यक्ति के साथ भी मुमकिन है। मनोवैज्ञानिक के मुताबिक महिला जो अनुभव कर रही है वो स्लीप पैरालिसिस की वजह से भी हो सकता है। ऐसा करीब 20-40 फीसदी लोगों के साथ हो चुका है।