अगले दिशा निर्देश को लेकर आज पीएम आवास पर होगी कैबिनेट की बैठक

लालकिला पोस्ट डेस्क
पीएम आवास पर आज कैबिनेट अहम बैठक होगी। ये बैठक करोना महामारी से निपटने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी करने को लेकर होगी। इस बैठक में अगले एक तैयारी के साथ ही 20 तारीख से कुछ इलाको में कड़ी शर्तों के साथ छूट देने को लेकर होनी है।पीएम मोदी ने मंगलवार को 20 अप्रैल के बाद कुछ इलाकों में कड़ी शर्तों के साथ लॉकडाउन में छूट देने की घोषणा की है। इसे लेकर दिशानिर्देश जारी करने की बात कही है, जिस पर इस बैठक में मंथन किया जाएगा। बैठक में उद्योग जगत के लिए राहत पैकेज का भी एलान किया जा सकता है।
दरअसल देश में कोरोना संक्त्रस्मित लोगों की संख्या दस हजार से ज्यादा हो गई है। बीते दो दिनों से प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। दुनिया के कई देशों में संक्रमित होने वालों की संख्या दस हजार पहुंचने के बाद स्थिति भयावह हुई है। ऐसे में सरकार संक्रमण की संख्या घटाने के लिए कुछ कड़े निर्णय लेगी। निर्णय किस तरह का हो, इसका प्रस्ताव गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयार किया है।
पीएम ने बीते हफ्ते सभी मंत्रियों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों में रफ्तार देने और जनजीवन को सामान्य बनाने के लिए 10-10 सुझाव मांगे थे। पीएम के निर्देश के बाद सभी मंत्रालयों ने सुझावों की सूची पीएमओ को दे दी थी। बुधवार की बैठक में इन सुझावों पर भी मंथन कर निर्णय लिया जाएगा।