देश के इस रेलवे स्टेशन का आखिर क्यों नहीं है कोई नाम ?
लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो देश के तमाम रेलवे स्टेशन का कोई न कोई नाम होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका कोई नाम है। शायद ये जानकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये सोलह आने सच है।
जी हां, बिना नाम वाला ये रेलवे स्टेशन झारखंड में हैं। रांची से टोरी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लोहरदगा के बाद ऐसे ही एक ‘अनाम’ रेलवे स्टेशन पर रुकती है, जहां नाम को लेकर झगड़ा चल रहा है। यहां सिर्फ एक मिनट के इस ठहराव के दौरान दर्जनों लोग उतरते हैं। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर, यात्री शेड या किसी भी सार्वजनिक जगह पर स्टेशन का नाम नहीं लिखा हुआ है।
स्थानीय लोगों की मानें तो इस स्टेशन का कोई नाम नहीं होने के पीछे दो गांवों का विवाद है। यही वजह है कि साल 2011 में इसकी शुरुआत के बावजूद अभी तक स्टेशन का नाम नहीं लिखा जा सका। दोनों गांव वाले इसे अपनी-अपनी जमीन पर बने होने का दावा करते हैं। इस वजह से लोगों ने प्लेटफॉर्म पर रेलवे स्टेशन का नाम नहीं लिखने दिया। हालांकि रेलवे ने इस स्टेशन बड़कीचांपी रख दिया, लेकिन कमले गांव के विरोध की वजह है कहीं भी नाम नहीं लिखा जा सका।
