क्या मोटापे से भी बढ़ता है कैंसर का खतरा ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
दुनिया के सभी देशों में मोटापा एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। मोटापा कम करने या निजात पाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या जतन करते हैं। मोटापे को लेकर लोगों की चिंता वाजिब ही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे जुड़ी ताजा स्टडी में बड़ा खुलासा हुआ है।
एक नई स्टडी में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक दुनिया भर में कैंसर के 3.9 फीसदी मामलों के लिए मोटापा या ज्यादा वजन जिम्मेदार है। जर्नल कैंसर में प्रकाशित हुई इस स्टडी में मोटापे और 13 तरह के कैंसरों के बीच संबंध पर अध्ययन किया गया है। स्टडी के शोधकर्ता के मुताबिक अधिकतर लोग मोटापे से संबंधित कैंसर के खतरे को लेकर जागरुक नहीं है।
स्टडी के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि 2030 तक कैंसर के करीब 2.17 करोड़ नए मामले सामने आएंगे और दुनिया भर में करीब 1.30 करोड़ मौतें कैंसर से होंगी। स्टडी में जेंडर के आधार पर कैंसर और वजन के संबंध पर प्रकाश डाला गया है। कैंसर से पीड़ित महिलाओं को संख्या पुरुषों की संख्या में दोगुनी थी, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर सबसे ज्यादा आम था। जबकि पुरुषों में लिवर कैंसर के मामले सबसे ज्यादा सामने आए।
रिपोर्ट के मुताबिक स्टडी के शोधकर्ताओं ने पहले से प्रकाशित पैरामीटर्स का भी इस्तेमाल किया। शोधकर्ता सुंग ने कहा कि लोगों में मोटापे के लिए फूड हैबिट्स जिम्मेदार हैं। लोगों के खाने में पोषक तत्वों का अभाव होता है और अब लोग फिजिकल ऐक्टिविटी के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं।