जब इस कबाड़ के अंदर की तस्वीरें देखकर हैरान रह गए लोग !

लालकिला पोस्ट डेस्क
समय के साथ एक से एक आलीशान चीजें भी जर्जर हो जाती हैं। चाहे वो मशीन हो या कोई इमारत, समय के आगे सब फीके पड़ जाते हैं, फिर चाहे वो इंसान भी क्यों ना हो। ऐसा ही एक मामला पिछले साल सामने आया था जब एक ट्रेन को लोग कबाड़ समझ बैठे थे। पर बाद में जब इसकी सच्चाई सामने आईं तो लोग हैरान रह गये।
दरअसल बेल्जियम में एक जंकयार्ड में खड़ी लग्जरी ट्रेन को लोग कबाड़ समझ रहे थे, लेकिन ब्रायन नाम के एक फोटोग्राफर ने जब इस ट्रेन की सच्चाई से लोगों को रूबरू कराया, तो हर कोई हैरान रह गया। ये ट्रेन कभी राजसी सवारी हुआ करती थी। साल 1883 में शुरू हुई इस ट्रेन का नाम ओरिएंट एक्सप्रेस था और 2007 में इसकी सेवा को बंद कर दिया गया था।
दऱअसल ओरिएंट एक्सप्रेस की शुरुआत लोगों को आरामदायक यात्रा की सुविधा देने के लिए की गई थी। इन ट्रेनों में गद्देदार सोफों से लेकर डाइनिंग एरिया भी बनाए गए थे। लेकिन जैसे ही इन्हें बंद किया गया, इनकी हालत देखभाल के अभाव में बिगड़ने लगी। और ये धीरे-धीरे कबाड़ में तब्दील होती चली गई।
ब्रायन ने जिस ट्रेन की खोज की है, वो भी इसी ओरिएंट एक्सप्रेस सर्विस का ही पार्ट थी। ये यात्रियों को पेरिस से इस्तांबुल ले जाती थी। ब्रायन ने इस ट्रेन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस ट्रेन की तस्वीरें काफी छाई हुई है। ट्रेन की असलियत जानकर लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बना हुआ है।