पीएम मोदी और केजरीवाल की आज मुलाकात ,कई मुद्दों पर होगी चर्चा

लालकिला पोस्ट डेस्क
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल आज संसद भवन परिसर के प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएममोदी से मिलेंगे। मुलाकात का समय 11 बजे तय है। सीएम बनने के बाद केजरीवाल की प्रधानमंत्री से यह पहलीमुलाकत होगी। इससे पहले केजरीवालकी मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी। दिल्ली हिंसा के बाद केजरीवाल की पीएम मोदी के इस मुलाकात को अहम् माना जा रहा है। बता दें की दिल्लीहिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग घायल है। खबर के मुताविक दर्जनों लोग अभी गायब भी बताये जा रहे हैं।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में चार दिनों तक जारी हिंसा में 47 लोगों की मौत हुई तो वहीं 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिनमें 11 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इनमें पुलिस के दो अधिकारी अमित शर्मा और अनुज कुमार शर्मा का भी नाम है। हिंसा की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की दो एसआईटी टीम गठित की गई है. दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी भी आमने सामने हैं, दोनों ही दल दिल्ली की हिंसा के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।