मध्यप्रदेश में सियासी ड्रामा जारी , बीजेपी के तीन विधायक कांग्रेस के पाले में

लालकिला पोस्ट डेस्क
कमलनाथ की सरकार का संकट बरकरार है। सूबे में दलबदलुओं ने कांग्रेस और बीजेपी को डरा दिया है। पहले कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी से गलबहियां मिलाते देखे गए और अब बीजेपी के तीन विधायक कांग्रेस में जाने को उतावले हैं। कब किसका विकेट डाऊन होगा कोई नहीं जानता। कमलनाथ सरकार बचेगी या जाएगी कहना मुश्किल है। उधर कांग्रेस के भीतर भी खेल जारी है। इसी बीच खबर कि एमपी में मिडनाइट ड्रामे के बाद गुरूवार रात भाजपा के तीन विधायक शरद कौल, संजय पाठक और नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की, जिसके बाद मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि बीजेपी के तीनों विधायक आज कांग्रेस में शामिल होंगे। विधायकों की मुलाकात के बाद राज्य में राजनीति सरगर्मी और ज्यादा बढ़ गयी है। भाजपा ने अब कांग्रेस पर उसके विधायक तोड़ने का आरोप लगाया है। राज्य सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलकर कहा कि अगर वे एक गिरायेंगे तो, हम उनके तीन विकेट गिरायेंगे। इससे पहले, सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप डंग का एक कथित तौर पर इस्तीफा पत्र वायरल हुआ। जिसमें वे पार्टी से नाराज होकर विधायकी से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इस पत्र को स्वीकार नहीं करने की बात कही है।
बता दें कि मंगलवार की रात को कांग्रेस के समर्थित 10 विधायक गुरुग्राम के होटल पहुंचे थे, जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों के तोड़फोड़ का आरोप लगाया था। पार्टी के चार विधायक अभी भी लापता है।