हजारों करोड़ वाले दुनिया के इस प्राइवेट प्लेन की सुविधाएं जानकर हैरान रह जाएंगे

लालकिला पोस्ट डेस्क
आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे शानदार प्राइवेट प्लेन के बारे में, जिसे तैयार करने में करीब 2 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। जी हां, इस प्राइवेट जेट बोइंग-787 ‘2-डीयर’ फैसिलिटीज के मामले में अपने सारे कॉम्पटीटर्स पर भारी है।
दरअसल इस प्लेन को एक आम पैसेंजर प्लेन से प्राइवेट जेट में कन्वर्ट किया गया है। इसमें बेहतरीन बेडरूम्स, आलीशान डाइनिंग रूम, बड़े ऑफिस एरिया, सिनेमा और पेंटहाउस जैसी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। आमतौर पर एक कमर्शियल बोइंग प्लेन में 250 से 350 पैसेंजर्स तक सफर करते हैं, लेकिन इस प्राइवेट जेट सिर्फ 40 खास पैसेंजर्स के लिए ही बनाया गया है। इस प्लेन में सफर करने के लिए एक घंटे का आपको करीब 50 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
फ्लाइंग पेंटहाउस के नाम से फेमस ड्रीम जेट में पेंटहाउस की तरह फुल साइज का मास्टर बेडरूम सुइट, गेस्ट रूम, लिविंग रूम और एंटरटेनमेंट सुइट समेत सभी सुविधाएं हैं। जेट में पैसेंजर्स को एक टैबलेट भी दिया जाता है ताकि वो अपने आसपास की लाइटिंग कंट्रोल करने के साथ टीवी भी ऑपरेट कर सकें। प्लेन के पिछले हिस्से में बिजनेस क्लास की तरह ही 18 फुल फ्लैट सीट्स दी गई हैं। ड्रीम जेट में केबिन क्रू के लिए अलग से रेस्ट स्पेस है।
इस प्राइवेट जेट को बनाने में करीब 2 हजार 1 सौ 59 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें लगी एयर टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रैवल सिकनेस और केबिन में मौजूद हवा से कीटाणु फिल्टर करने में भी मदद मिलेगी। इससे नॉनस्टॉप 17 घंटे और 10 हजार मील तक का सफर तय किया जा सकता है।