सुरंग के अंदर बनने वाले रेलवे स्टेशन की खासियत जानकर दंग रह जाएंगे ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
हिमाचल प्रदेश में देश का सबसे अनोखा रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। जी हां, ये भारतीय रेलवे के तहत आने वाला पहला ऐसा स्टेशन होगा, जो कि सुरंग के भीतर बनाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे रेलवे स्टेशन दिल्ली और कोलकाता मेट्रो में बनाए गए हैं, लेकिन भारतीय रेलवे विभाग के तहत ये पहला अनोखा स्टेशन होगा। इसकी खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल ये रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा हिमाचल प्रदेश के केलांग में। केलांग, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले का प्रशासनिक केंद्र है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग तीन हजार मीटर होगी। चीन-भारत सीमा के लिहाज से इसका अपना रणनीतिक महत्व होगा। इस रेलवे स्टेशन को भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा।
अगर ये रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाता है, तो ये अपने आप का पहला ऐसा स्टेशन होगा, जो सुरंग के भीतर होगा। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो उत्तर रेलवे के एक इजीनियर ने कहा है कि इस परियोजना के लिए पहले चरण के सर्वेक्षण के अनुसार केलांग स्टेशन सुरंग के भीतर होगा। रूट का अंतिम सर्वेक्षण पूरा होने पर हो सकता है कि इस तरह के और भी स्टेशन इस मार्ग पर बनाए जाएं।
सबसे खास बात ये है कि इस रेलमार्ग के चालू होने से दिल्ली और लेह के बीच की दूरी पूरा करने में लगभग आधा समय हो जाएगा। ये दूरी पूरी करने में करीब 40 घंटे लगते हैं। उधर, रेलमार्ग बनने के बाद ये समय तकरीबन 20 घंटे होने की उम्मीद जताई जा रही है।