चीन में स्कूल खुले तो क्या खास इंतजाम करके पहुंचे बच्चे ? चीन में महीनों बाद खुले स्कूल तो कैसा रहा माहौल ? जानिए

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस का असर खत्म होने के बाद…चीन में आम जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है…वीरान पड़े बीजिंग समेत चीन के शहरों में अब रौनक दिखाई देने लगी है…पहले मार्केट और अब वहां के स्कूलों को भी खोल दिया गया…ऐसे में आइए जानते हैं कि महीनों बाद खुले चीन के स्कूल में कैसा माहौल रहा…
दरअसल चीन की राजधानी बीजिंग के कोरोना के चलते बंद पड़े स्कूल…अब खोल दिए गए हैं…हैंगजाउ में स्कूल खुलने के बाद…पहली कक्षा के बच्चे भी स्कूल में नजर आए…हालांकि इन स्कूली बच्चों को खास नियमों का पालन भी करना पड़ रहा है…इतने दिनों बाद स्कूल खुलने के बाद…चीन में बच्चे भी बदले बदले नजर आ रहे हैं…बच्चे भले ही अपने कंधे पर बैग उसी तरह लादे हैं…लेकिन उनके साथ अब मास्क और सैनिटाइजर जरूरी हो गए हैं…
इसके अलावा बच्चे गारबेज बैग भी अपने साथ लेकर ही स्कूल पहुंचे…ताकि अपना सामान इस्तेमाल करके कोई चीज बाहर न फेंके…बच्चों को अब साथ में खेलने कूदने…और एक्टिविटी के बजाय पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ रहा है…बच्चे मास्क के साथ स्पेशल हेड गियर भी पहन रहे हैं…हालांकि महीनों बाद स्कूल आए बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया…इस मौके पर स्कूलों के बाहर वेलकम बैक टू स्कूल लिखकर बच्चों का स्वागत किया गया…लेकिन आपस में दूरी को पूरी तरह कायम रखने के लिए सख्त नियम लागू किए गए… बच्चों का स्कूल गेट पर शरीर का तापमान चेक किया जा रहा है…साथ ही जिनमें संक्रमण के लक्षण होते हैं…उन्हें लेकर सावधानी बरती जा रही है…यानी भारत में भी कोरोना का कहर खत्म होने के बाद…कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिल सकती है…