सेल्फी के शौकीनों को हो सकती है ये गंभीर बीमारी !

लालकिला पोस्ट डेस्क
अगर आप भी अपने मोबाइल से सेल्फी लेने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए। क्योंकि अगर आपने जल्द से जल्द अपनी इस आदत से छुटकारा नहीं पाया, तो फिर आप ‘सेल्फी एल्बो’ या फिर सेल्फाइटिस नाम की बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।
दरअसल सेल्फी के दीवानों में सेल्फी लेने का क्रेज़ इस कदर बढ़ गया है कि पब्लिक गैदरिंग हो, या कोई प्राइवेट ओकेशन हर कोई एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते नज़र आता है। सेल्फी की बढ़ती दीवानगी ने कई मानसिक और शारिरिक बीमारियों को जन्म दिया है, जिसमे ‘सेल्फी एल्बो’ सबसे अनोखा और नया एडिशन है।
जानकारों की मानें तो बार-बार अपने मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान हम ये भूल जाते हैं कि हमारे हाथ और खासतौर पर कोहनी पर इससे जोर पड़ता है। अगर हम ये सिलसिला लंबे समय तक जारी रखते है, तो कुछ वक्त बाद हमारी कोहनी में दर्द शुरू हो जाता है, जिसे सेल्फी एल्बो का नाम दिया गया है। जिसकी वजह से हमारे हाथ का मूवमेंट कम होते-होते लगभग बन्द हो सकते हैं।
ज्यादा सेल्फी लेने की आदत आपको सेल्फाइटिस बीमारी से भी पीड़ित कर सकता है। मेन्टल हेल्थ एंड बिहेवियर साइन्स के डॉक्टरों की मानें तो ये एक तरीके की लत है। बार-बार सेल्फी लेना, अलग-अलग पोजीशन में पोज़ करना एक तरीके का सेल्फ ऑब्सेसिव डिसऑर्डर है, जिसे आज कल “सेल्फाइटिस’ कहा जाता है। ये एक तरीके की मेन्टल इलनेस है, जिसमे व्यक्ति खुद में इतना खो जाता है कि उसे घर परिवार की सुध नहीं होती।
इस बीमारी की वजह है से आपको तनाव, गुस्सा, चिड़चिड़ापन, अपनों से हर वक़्त नाराज़ रहना और अकेले रहने पर जोर देने की समस्या हो सकती है। तो हो जाइए सावधान, ये बीमारी आपको हो, उससे पहले ही अपने इस शौक को दफ्न कर दीजिए।