सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर क्यों मंडरा रहा है खतरा ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
दुनिया के सबसे पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक पर खतरा मंडरा रहा है। कभी राजनीतिक पार्टियों के डेटा से छेड़छाड़, तो कभी 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट की हैकिंग की खबरों से कंपनी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब फेसबुक बंद होने की कगार पर आ जाएगा।
दरअसल फेसबुक के खत्म होने की बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये कहना है डेविड कर्कपैट्रिक नाम के राइटर का, जिन्होंने साल 2010 में फेसबुक पर लिखी अपनी किताब ने इस बात का जिक्र किया है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर कंपनी इसी तरह सिक्यॉरिटी इशू का सामना करती रही, तो जल्द ही ऐडवर्टाइजर इस साइट पर अपने विज्ञापन देना बंद कर सकते हैं। साल 2012 में जब फेसबुक ने इंस्टाग्राम को खरीदा था, तो इसे एक बड़ा जुआ माना जा रहा था। लेकिन 6 साल बाद मेसेंजर और वॉट्सऐप के साथ-साथ अब इंस्टाग्राम को भी आने वाले समय में फेसबुक के सेफ्टी नेटवर्क के रूप में देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि सोशल नेटवर्किंग कंपनी काफी वक्त से राजनैतिक हस्तक्षेप, निजता के उल्लंघन, फर्जी खबरों और हैकिंग को लेकर सुर्खियों में है। डेविड कर्कपैट्रिक ने अपनी किताब में इन्हीं सब परेशानियों का हवाला देते हुए लिखा है कि फेसबुक का पतन हो सकता है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया राजनीतिक तिकड़म की वजह से ऐडवर्टाइजर अपने हाथ पीछे खींचना शुरू कर सकते हैं। ये अभी तो खत्म नहीं होगा, लेकिन भविष्य में ऐसा हो सकता है। हालांकि ऐसे में ऐडवर्टाइजर इंस्टाग्राम की ओर रुख कर सकते हैं।