क्या कोरोना महामारी फिर से भयावह होकर लौटने लगी है ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर से हैरान करने वाले ट्रेंड सामने आ रहे हैं…हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद भी मरीज दोबोरा कोविड-19 संक्रमण के शिकार हो रहे हैं…कोरोना के इस नए ट्रेंड से डॉक्टर भी बेहद परेशान हैं…किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा कैसे हो रहा है…
दऱअसल साउथ कोरिया में करीब 91 ऐसे मरीज मिले हैं…जो पूरी तरह ठीक होने के बाद…दोबारा से कोरोना पॉजिटिव पाए गए…दक्षिण कोरिया के गुरो हॉस्पिटल के प्रोफेसर वू-जू का कहना है…कि ये तो अभी बस शुरुआत है…फिलहाल 91 लोग फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं…लेकिन ये संख्या आने वाले दिनों में बढ़ सकती है…यहां के एक और डॉक्टर का कहना है…हो सकता है कि मरीज दोबोरा संक्रमित न हुए हो…बल्कि उनके शरीर में पहले से मौजूद वायरस फिर से एक्टिव हो गए हो…इतना ही नहीं कोरिया के एक और एक्सपर्ट का कहना है…कि हो सकता है कि टेस्टिंग किट में कोई गड़बड़ी आ गई हो…
वहीं चीन में भी पिछले कुछ घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के…99 नये मामले सामने आए…ये हाल के कुछ हफ्तों की तुलना में एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा हैं…बताया जा रहा है कि 63 ऐसे मामले भी सामने आए…जिनमें पहले लक्षण नहीं थे…चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 10 अप्रैल तक देश में 1,280 मामले ऐसे थे…जो विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं…इनमें से 481 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई…और 799 का अब भी इलाज चल रहा है…जिसमें से 36 की स्थिति गंभीर बनी हुई है…ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या कोरोना वायरस फिर से ऐक्टिव हो रहा है…