ऐसा ऑपरेशन रूम जहां मिलता है फ्रेंच फ्राइज का मजा !

लालकिला पोस्ट डेस्क
अगर आपसे पूछा जाए कि आपको ऑपरेशन रूम में जाना कैसा लगता है। शायद सवाल सुनते ही आप सोच में पड़ जाएं और जवाब न देकर पूछने वाले पर ही सवाल दागना शुरू कर देंगे। जाहिर सी बात है ऑपरेशन रूम के वो ग्रीन कपड़े, बेड, खतरनाक से दिखने वाले औजार और अजीब सी गंध हर किसी को परेशान कर देती है।
ऐसे में वहां बैठकर गॉसिप करना और चटखारे लेने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। लेकिन आपको इसी दुनिया में कुछ ऐसा ही ऑपरेशन रूम मिलेगा, जहां लोग बैठकर न सिर्फ घंटों गॉसिप करते हैं, बल्कि लजीज डिशेज के चटकारे लेते हैं। मजेदार बात तो ये है कि यहां आने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी रहती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ये रेस्टोरेंट है या फिर ऑपरेशन रूम? तो चलिए आपको बताते हैं इस रेस्टोरेंट के बारे में, जो दिखने में ऑपरेशन रूम की तरह ही नहीं लगता, बल्कि इसके अंदर जाकर आपको सब कुछ ऑपरेशन रूम ही लगेगा। जब आप इसके थोड़ा और अंदर आएंगे तो आपको और भी कुछ अलग नजारे देखने को मिलेंगे।
ऑपरेशन रूम की थीम पर बनाए इजिप्ट के इस फास्ट फूड रेस्टोरेंट में स्टाफ काम शुरू करने से पहले सर्जिकल ग्लव्स पहनते हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह ऑपरेशन शुरू करने से पहले किया जाता है। इस रेस्टोरेंट में औजारों को दीवार पर ऑपरेशन रूम की तरह की टांगा गया है। यहां काम करने वाले शेफ्स के ड्रेस भी बिल्कुल डॉक्टर्स की ही तरह है। इस रेस्टारेंट से फास्ट फूड खरीदने वालों की लंबी कतार काउंटर पर अक्सर लगी ही रहती है।