वो कुंड जहां पद्मावती ने किया था जौहर !

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो रानी पद्मावती से जुड़ी कई कहानियां हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर रानी पद्मावती ने कहां जौहर किया था।
मलिक मोहम्मद जायसी के पद्मावत नामक काव्य के मुताबिक रानी पद्मावती बेहद खूबसूरत थी। पद्मावती की खूबसूरती के बारे में जानकर अलाउद्दीन खिलजी का मन उनसे मिलने के लिए ललायित हुआ। इसके लिए खिलजी की सेना ने चित्तौड़गढ़ को घेर लिया और रावल रतन सिंह के पास पद्मावती से मिलने का संदेश भिजवाया। साथ ही उसने भरोसा दिया कि वो पद्मावती से मिलकर लौट जाएगा। लेकिन पद्मावती इसके लिए राजी नहीं हुई। हालांकि बीच का रास्ता निकाला गया और खिलजी उनकी परछाई को कमल के तालाब में देखने को राजी हो गया।
कमल के तालाब में रानी की सुंदरता देखकर खिलजी मोहित हो गया। इसके बाद वो न सिर्फ अपनी बातों से मुकर गया, बल्कि उसने चित्तौड़गढ़ पर हमला भी कर दिया। इस लड़ाई में रावल रतन सिंह और उनके सैनिक मारे गए। इसके बाद खिलजी ने पद्मावती की तरफ रुख किया, लेकिन खिलजी जब तक पद्मावती तक पहुंचता, तब तक हजारों महिलाओं के साथ पद्मावती जौहर कर चुकी थीं।
आपको बता दें कि राजस्थान के चित्तौडगढ़ शहर विशाल किलों के लिए जाना जाता है। वैसे तो यहां कई बड़े-छोटे किले हैं, लेकिन 700 एकड़ में फैले और 180 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ पर बना चित्तौड़गढ़ का किला एक ऐसा किला है, जिसका इतिहास सबसे अलग और खास है।