आखिर कहां के चमचमाते मंदिर पड़ गए थे काले? आखिर इन मंदिरों के काले होने का राज क्या है? जाने..

लालकिला पोस्ट डेस्क
इंडोनेशिया के बाली द्वीप में माउंट आगंग ज्वालामुखी में विस्फोट की आशंका से हड़कंप मचा हुआ है। इसकी वजह से यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। हाल ही में यहां हुए विस्फोटों की आवाज करीब 12 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इसके अलावा करीब 6 किमी तक के एरिए को उफनते लावे ने ढंक लिया। इस ज्वालामुखी से धुएं और राख का गुबार 4000 मीटर ऊपर तक उठ रहा है, जिसके चलते माउंट अगुंग के एतिहासिक और प्राचीन मंदिर से लेकर जंगल तक काले पड़ गए हैं।
आइसलैंड की बर्फीली पहाड़ियों में स्थित इस ज्वालामुखी में पिछले कई दिनों से तेज भूकंप आ रहे थे। भूकंप के झटकों के चलते ही बर्दरबुंगा में तेज हलचल शुरू हो गई है। खतरे को भापते हुए सरकार ने ज्वालामुखी के आसपास के करीब 20 किमी के इलाके को खाली करा लिया है। इसके अलावा इस रूट से निकलने वाली सारी फ्लाइट का रास्ता भी बदल दिया गया है।
आपको बता दें कि करीब 54 साल पहले भी अगुंग ज्वालामुखी भड़का था। उस समय 7.5 किमी तक ज्वालामुखी का लावा फैला था। उस हादसे में करीब 1100 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इंडोनेशिया में अभी भी करीब 120 ज्वालामुखी सक्रिय हैं, जो कभी भी फूट सकते हैं। यहां की आपदा निवारण एजेंसी ने स्थिति को पहले से ज्यादा खतरनाक बताया है।