इस देश के हथियारों से खौफ खाती है दुनिया, नहीं हारा कोई जंग
लालकिला पोस्ट डेस्क
इजरायल दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसे अब तक किसी युद्ध में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। इतना ही नहीं इजरायल के हथियारों से पूरी दुनिया खौफ खाती है। इजरायल कई मुस्लिम देशों के कट्टर दुश्मनों में से एक है। ईरान, फलीस्तिीन, इजिप्ट, जॉर्डन, सीरिया, इराक, लेबनॉन और ईरान जैसे देशों से कई बार जंग लड़ चुका है। यही वजह है कि इजरायल 1950 के बाद से लगातार अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में लगा है। इजरायल के पास एक से बढ़कर एक खतरनाक हथियारों का जखीरा भरा पड़ा है। तो आइए जानते हैं इजरायल के उन खतरनाक हथियारों के बारे में जिनसे पूरी दुनिया खौफ खाती हैं।
नंबर एक- एरो-3 बैलिस्टिक मिसाइल शील्ड
इजरायल ने अमेरिकी की मदद से एरो-3 सिस्टम बनाया है। इसकी मदद से देश की तरफ आने वाली दुश्मनों की मिसाइलों और रॉकेटों को स्पेस से ही निशाना बनाकर नष्ट किया सकता है।
नंबर दो- बराक-8 मिसाइल
बराक-8 मिसाइल जमीन से हवा में मार करने वाली अचूक मिसाइल है। करीब 4 हजार किमी की रेंज वाली इस मिसाइल की दुनिया भर में डिमांड है।
नंबर तीन- डर्बी मिसाइल
ये देखने में पतली लगती है, लेकिन इसका निशाना अचूक है। हवा में विरोधियों को मुश्किल में डालने का काम डर्बी मिसाइल ही करती है।
नंबर चार- ईएलएम-2238 स्टार रडार
दुनिया का सबसे आधुनिक राडार माना जाने वाला ईएलएम-2238 स्टार, आसमान और जमीन पर दुश्मनों के हथियार को 250 किमी दूर से ही पकड़ लेता है।
नंबर पांच- एफ-15ए/सी फॉल्कन
इजरायल का सबसे आधुनिक फाइटर जेट ‘एफ-15ए/सी फॉल्कन’ करीब डेढ़ हजार किमी की स्पीड से उड़ान भर सकता है। इस जेट की रेंज 3450 किमी तक है।
नंबर छह- हेरॉन टीपी
इजरायल का यह ड्रोन दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन है। ये राडार की पकड़ में नहीं आता। ये इजरायल से उड़ान भरकर ईरान में हमला कर वापस आ सकता है।
नंबर सात- मेरकावा टैंक
मेरकावा टैंक इजरायल का प्रमुख हथियार है। ये रेगिस्तानी और मैदानी इलाकों के अलावा सभी तरह के रास्तों पर आसानी से दौड़ सकता है। ये टैंक चारों दिशाओं में हमला कर सकता है।
नंबर आठ- प्रोटेक्टर USV
छोटी सी दिखने वाली ये बोट किसी आम बोट की तरह ही नजर आती है, जबकि ये आर्मी की सबसे खतरनाक बोट है। ये सेंसर और राडार से भी लैस है।
