कुत्ते के पूंछ हिलाने के इन 7 तरीकों से जाने उससे खतरा है या नहीं ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आपने कुत्ते को पूंछ हिलाते तो देखा ही होगा। लेकिन शायद आपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया हो कि ये कई अलग तरह से पूंछ हिलाता है। डॉग बिहेवियर स्पेशलिस्ट और ट्रेनर की मानें तो कुत्ते के पूंछ हिलाने के तरीके से आप ये जान सकते हैं कि उससे आपको खतरा तो नहीं। डॉग अपनी पूंछ कभी ऊपर रखते हैं, कभी पूरी तरह नीचे लटकी होती है, तो कभी जोर-जोर से हिलाते हैं, इन सबका अलग मीनिंग होता है। अगर इन्हें समझ लें तो डॉग के अटैक से पहले जान सकते हैं और सावधान हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन सात तरीकों के बारे में जिसके जरिए आप कुत्ते की बिहेवियर के बारे में आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं।
नंबर एक- पूंछ के साथ साथ पूरी बॉडी हिलाना
कुत्ता जब हैप्पी होता है और अपने मालिक के साथ होता है, तो उसकी पूंछ के साथ-साथ सिर भी हिलता है। ये फ्रेंडली डॉग की निशानी है। लेकिन कई स्थितियों में डॉग को ठीक नहीं लगता और वो ऐसी स्थिति में पूंछ अलग ढंग से हिलाता है।
नंबर दो- जोर से पूंछ हिला रहा हो
अगर कोई कुत्ता जोर से पूंछ हिलाता है, तो ये कुत्ते के दिमाग में किसी तरह की टेंशन की ओर इशारा करता है। कभी भी एक्शन में आ सकता है। इसे अवॉइड करें।
नंबर तीन- धीरे से पूंछ हिलाना
अगर कुत्ता कुछ सोंचते हुए, धीरे-धीरे पूंछ हिला रहा हो, तो इससे दूर ही रहना चाहिए। वो कुछ करने का सोच रहा है।
नंबर चार- पूंछ ऊपर टाइट खड़ी हो
अगर कुत्ते की पूंछ ऊपर, टाइट हो और कभी-कभी जोर से हिला भी रहा हो, तो कुत्ते को अपनी जगह पर कोई और पसंद नहीं आ रहा है। ये आप हो सकते हैं या फिर दूसरा कुत्ता। इनसे भी दूर रहना चाहिए।
नंबर पांच- राइट साइड पूंछ हिला रहा हो
रिसर्च के मुताबिक जो कुत्ते अपने राइट साइड में पूंछ हिलाते हैं, वो लेफ्ट साइड पूंछ हिलाने वाले कुत्तों से ज्यादा फ्रेंडली होते हैं।
नंबर छह- पूंछ नीचे हो
अगर कुत्ता कंफर्टेबल सिचुएशन नहीं होता है, तो उसका पूंछ नीचे की ओर हो जाता है।
और नंबर सात- पूंछ पैरों के बीच में हो
अगर कुत्ते का पूंछ नीचे बीच में से अंदर की ओर हो, तो ये कुत्ते के किसी सिचुएशन से डरे होने की ओर इशारा करता है।