1971 जंग की इन दिलचस्प बातों को जानकर हैरान रह जाएंगे !

लालकिला पोस्ट डेस्क
भारत-पाकिस्तान की आजादी के बाद से दोनों ही देशों का जंग की मैदान में 4 बार आमना-सामना हुआ। हालांकि चारों ही लड़ाई में पाकिस्तान को शिकस्त खानी पड़ी थी। लेकिन आज हम आपको 1971 की जंग के कुछ दिलचस्प बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं।
जी हां, भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध की एक निशानी आज भी राजस्थान के भरतपुर में भारतीय फौज की बहादुरी को बढ़ा रहा है। गोवर्धन गेट चौराहे पर पाकिस्तान का वो अविजित टैंक रखा हुआ है, जिसे अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत से लड़ने के लिए दिया था। पाकिस्तान के हारने के बाद भारत के वीर जवान पाकिस्तान के इस अविजित टैंक को अपने साथ भारत ले आए थे।
दरअसल अमेरिका ने पाक को इस टैंक को देते समय बताया था कि ये अविजित टैंक है। इस पर किसी भी मिसाइल, बम या मिसाइल का असर नहीं हो सकता। भारतीय फौज के जवानों ने ऐसे टैंकों को खाई खोद कर और अपनी छाती पर बम रख ध्वस्त कर दिया था, जिससे पाकिस्तान के मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फिर गया था। उस लड़ाई में भरतपुर के भी 3 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी शहादत को सलाम करते हुए देश के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान का ये टैंक बतौर अवॉर्ड और यादगार बनाने के लिए भरतपुर को दिया था।

ये टैंक भरतपुर के गोवर्धन गेट सर्किल की शान बढ़ा रहा है। देश-विदेश से आने वाले सैलानी इस टैंक को देखकर भारत के जवानों की शहादत और वीरता को सलाम करते हैं। इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी और पाकिस्तान के लगभग 90 हजार सैनिकों को भारत के सामने आत्मसमर्पण कराया था।