ये 5 साल की बच्ची संभालती है अपना घर, जानकर नम हो जाएंगी आंखें !

वैसे तो दुनियाभर में कई ऐसे परिवार होंगे, जहां घर के बुजुर्गों की सही देखभाल नहीं हो पाती है। इतना ही नहीं लोग अपने घरों के बुजुर्गों से पीछा छुड़ाने के लिए न जाने कौन-कौन से जतन करते हैं, मगर आज हम आपको एक ऐसी मासूम से मिलाने जा रहे हैं, जो उम्र में भले ही छोटी हो, लेकिन उसकी हर ओर तारीफ हो रही है।
जी हां, ये है चीन की 5 साल की एना वांग, जिसकी जिंदगी दूसरे बच्चों से पूरी तरह अलग है। उसका दिन अपनी दादी और परदादी का ख्याल रखने से शुरू होती हैं। सबसे खास बात तो ये है कि इन दोनों बुजुर्गों का ख्याल एना अकेले रखती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एना जब महज तीन साल की थी, तभी उसके पिता को जेल हो गई थी। पिता के जेल जाने के बाद एना की मां ने दूसरी शादी कर ली और एना को उसकी दादी-परदादी के हवाले छोड़ कर चली गई। ये दोनों महिलाएं शारीरिक रूप से इतनी कमजोर हैं कि एना का ध्यान नहीं रख सकती थी।
समय और हालात से जूझते हुए जैसे ही एना 5 साल ही हुई, उसने अपनी दादी और 92 साल की परदादी की देखभाल की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली। इन दोनों को एना के अलावा संभालने वाला कोई और है भी नहीं। जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं, एना इन दोनों के लिए खाना बनाती है और दोनों को खुद खाना खिलाती हैं। इतना ही नहीं एना न सिर्फ दोनों बुजुर्गों को खुद नहलाती है, बल्कि अकेले ही पूरे घर की सफाई भी करती है।
एना उम्र में ही नहीं, बल्कि कद में भी इतनी छोटी है कि किचन में रखे चूल्हे तक पहुंचने के लिए उसे एक स्टूल का सहारा लेना पड़ता है। एना अकेले खेत से घर के लिए सब्जियां लाद कर लाती है। उसकी दादी और परदादी बीमारी से परेशान हैं। लेकिन एना ने कभी भी जिम्मेदारियों के आगे अपनी उम्र को आड़े नहीं आने दिया।