एड्स से भी खतरनाक इस बीमारी : बीमारी के संकेत जाने !

लालकिला पोस्ट डेस्क
बदलते लाइफस्टाइल और हेल्थ का सही तरीके से ख्याल नहीं रखने के चलते कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। इन्हीं में से एक ऐसी बीमारी है, जो एड्स से भी ज्यादा खतरनाक है। WHO की रिसर्च की मानें तो एड्स की तुलना में दुनियाभर में इस बीमारी से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं।
जी हां, इस बीमारी का नाम है हेपेटाइटिस B। ये एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर में HBV वायरस फैलने के चलते होती है। ये वायरस बॉडी में इन्फेक्टेड ब्लड के ट्रांसफर होने या इंफेक्टेड पार्टनर के साथ इंटरकोर्स करने से फैलती है। इस वजह से लिवर में इन्फेक्शन फैल जाता है, साथ ही लिवर फेलियर या कैंसर जैसी स्थिति भी बनने लगती है। तो आइए जानते हैं हेपेटाइटिस B के उन 6 बड़े संकेतों के बारे में, जिसे नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है।
नंबर एक- पेट में दर्द और सूजन
अगर आपके पेट में लगातार दर्द रहता है और समय के साथ आप अपने पेट में सूजन महसूस करते हैं, तो फिर इसे नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है।
नंबर दो- जी मिचलाना और उल्टी होना
अगर आपका जी अक्सर मिचलता है और बार-बार उल्टी की शिकायत होती है, तो ये भी हेपेटाइटिस B होने के संकेत हैं।
नंबर तीन- थकान और कमजोरी महसूस करना
अगर आप कई महीनों तक लगातार थकान और कमजोरी महसूस करते हैं, तो फिर आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए, क्योंकि ज्यादा दिनों तक ऐसा होना खतरनाक साबित हो सकता है।
नंबर चार- लंबे वक्त तक बीमार रहना
अगर आप लंबे वक्त से बीमार हैं। तो इसे भूलकर भी इग्नोर नहीं करें। ऐसी स्थिति होने पर आपको बिना देरी किए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
नंबर पांच- यूरिन का रंग बदलना
अगर आपके यूरिन का रंग, पीला, ब्राउन या ऑरेंज कलर का हो गया है, तो ये हेपेटाइटिस B होने के संकेत हैं।
और नंबर छह- स्किन और आंखों का पीला होना
अगर आपके स्किन और आंखों का रंग बदलकर पीला हो गया है, तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें, क्योंकि ये हेपेटाइटिस B होने का सबसे बड़ा संकेत है।