किसकी दुश्मनी की वजह से इस शख्स ने पैदा किए 3 दर्जन बच्चे ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आज हम बात करेंगे पाकिस्तान के इस्लामाबाद निवासी गुलजार खान की, जो 36 बच्चों के पिता हैं और अपने 37वें बच्चे के दुनिया में आने का इंतजार कर रहे हैं। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलजार खान की तीसरी पत्नी इन दिनों गर्भवती है। इतना ही नहीं वो अपने 37वें बच्चे के आने की खबर से बहद खुश भी हैं। उन्हें और उनके पूरे परिवार को इस आने वाले नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार है।
गुलजार खान के परिवार में तीन पत्नियां और 36 बच्चे हैं। कई बच्चों की शादी होने से उन्हें पोते-पोतियां भी हैं। अगर पूरे परिवार के सद्सयों की बात करें तो इनके परिवार में करीब 150 से अधिक सदस्य हैं। परिवार के सदस्यों की संख्या की वजह से इनका परिवार सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी चर्चा होती है। खास बात तो ये है कि गुलजार के भाई मस्तान की भी तीन पत्नियां और 22 बच्चे हैं। उन्हें और उनके भाई मस्तान को अपने परिवार पर गर्व महसूस होता है।
गुलजार की मानें तो इतना बड़ा परिवार उन्होंने कुछ खास कारणों से किया है। दऱअसल कुछ आदिवासी समूहों से दुश्मनी की वजह से उन्हें 36 बच्चों का पिता बनना पड़ा। आदिवासी समूहों से होने वाली लड़ाई में उनके बच्चों ने बड़ी मदद की। वहीं उनका ये भी कहना है कि अगर अल्लाह ने उन्हें इतने बच्चे दिए हैं, तो उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका कोई भी बच्चा भूखा नहीं सोएगा।