आखिर कहां तलाक से पहले पति-पत्नी को देना होता है इम्तिहान ? तलाक को लेकर होने वाले इस खास परीक्षा के बारे में जाने..

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो हर देश में तलाक लेने या देने वालों को कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना होता है। लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां तलाक देने या लेने से पहले पति-पत्नी को एक खास इम्तिहान से गुजरना होता है। ये जानकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी कि भला तलाक के लिए परीक्षा की क्या जरूरत, लेकिन ये सोलह आने सच है।
दऱअसल चीन में पिछले कुछ समय से तलाक के मामलो में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। वहां की सरकार कोशिश कर रही है कि तलाक के इस ट्रेंड में थोड़ी कमी आए। इसके लिए पति और पत्नी का बाकायदा इम्तिहान लिया जा रहा है। तलाक के लिए होने वाली इस परीक्षा में Fill in the blanks, short question और long question के उत्तर देने के लिए कहा जाता है। इन प्रश्नपत्रों में एनीवर्सरी की तारीख, पत्नी का बर्थडे जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं ‘क्या आपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई?’ जैसे सवाल भी पूछे जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 सवालों का पूर्णांक 100 होता है। कॉपी चेकिंग के बाद अगर अंक 60 से अधिक हैं, तो उनसे लोकल अथॉरिटी गुजारिश करती है कि वे अपनी शादी तोड़ने से पहले विचार करें। आपको बता दें कि पिछले साल 2017 के पहले 6 महीने में ही करीब 20 लाख तलाक हुए थे। ये आंकड़े 2016 के आंकड़ों से करीब 11 फीसदी ज्यादा थे।
ज्यादातर मामलों में महिलाओं ने पहले तलाक की अर्जी दी थी। साथ ही तलाक की असली वजह पसंद अलग होना बताया जा रहा है। वहीं करीब 15 फीसदी मामलों में घरेलू हिंसा तलाक की वजह बन रहा है। अथॉरिटी के मुताबिक ऐसे इम्तिहान से ना केवल जोड़ों को साथ बिताए हुए पल याद आते हैं, बल्कि हमारी सलाह से उनका घर टूटने से भी बच सकता है। हालांकि इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली है। लोगों का कहना है कि किसी को अगर एनिवर्सरी की तारीख याद है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। ये बेतुका है।