ये झरना पति-पत्नी के बीच की दूरियों को कम करता है ? इस झरने के पानी में नहाने से पति-पत्नी में बढ़ता है प्यार !

लालकिला पोस्ट डेस्क
आम तौर पर पति-पत्नी में नोंकझोंक होना आम बात है, लेकिन अगर आपके और आपकी पार्टनर के बीच झगड़ा बहुत होता है? और अगर इसका जवाब हां है, तो आज हम आपको एक ऐसे झरने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें नहाने भर से कपल्स के बीच की सारे क्लेश और मनमुटाव दूर हो जाते हैं। और उनके बीच हमेशा प्यार बना रहता है।
दरअसल ये झरना है मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के शिवपुरी में। इस झरने के बारे में कहा जाता है कि इसमें नहाने से कपल्स के बीच की सारी दूरियां खत्म हो जाती है। इस झरने में भी सालों-साल पानी नहीं रहता, बल्कि इस झरने में पानी केवल बरसात से समय ही रहता है। पानी झरने से गिरकर एक कुंड में इकट्ठा होता है, जिसका नाम ‘भदैया कुंड’ है।
इस जगह अगर किसी पति-पत्नी में कोई विवाद होता है, तो यहां के बड़े-बुजुर्ग उनको इस कुंड में नहा के आने की सलाह देते हैं। और तो और अपने मतभेद खत्म करने के लिए इस कुंड में आपको बुजुर्ग युगल भी नहाते दिख जाएंगे।
यहां के लोग ये भी कहते हैं कि इस कुंड का पानी अमृत है। उनका कहना है कि इस कुंड में नहाने से त्वचा संबंधी सारी बीमारियां भी दूर होती हैं। तो देर किस बात की अगर आप भी अपनी और अपने साथी के बीच की मतभेद दूर करना चाहते हैं तो इस कुंड में एक बार तो जाकर नहाना बनता है।