कुछ शर्तों और छूट के साथ कल पीएम कर सकते हैं दूसरे चरण के लॉक डाउन का ऐलान

लालकिला पोस्ट डेस्क
कल प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण के लॉक डाउन का कुछ शर्तों के साथ ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि दूसरे चरण के इस लॉक डाउन में पीएम करोना मुक्त जिले में कुछ रहत के साथ घोषणाएं कर सकते हैं ताकि जान भी बचे और जहान का भी कल्याण हो सके। बता दें कि कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को आंशिक तौर पर औद्योगिक संचालन व सड़क परियोजनाओं का निर्माण शुरू करने का सुझाव दिया है। हालांकि, उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों व दिशानिर्देशों का सख्त पालन करना होगा। लॉकडाउन के पहले चरण में देश को संक्रमण की रफ्तार थामने में कामयाबी मिली है।
हालांकि, अर्थव्यवस्था पर खासा असर पड़ा है। इसीलिए पीएमओ ने मंत्रियों से सुझाव मांगे थे। इन सुझावों को पीएम अपनी घोषणा में शामिल कर सकते हैं। दूसरे चरण में कृषि-उद्योग सहित कुछ क्षेत्रों को सामाजिक दूरी के पालन की शर्त पर छूट दी जाएगी। उद्योगाें को नई व्यवस्था में कामकाज का ब्लूप्रिंट देना होगा।
जानकारी के मुताविक प्रधानमंत्री निम्न उद्योगों को रहत देसकते हैं। एमएसएमई और बड़ी कंपनियां जिनके पास निर्यात के ऑर्डर हैं। भारी विद्युत उपकरण, कंप्रेसर, कंडेंसर यूनिट, दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनियां। स्टील लौह अयस्क मिलें, पावरलूम, रक्षा उत्पाद, सीमेंट प्लांट, कागज उद्योग, उर्वरक, बीज शोधन इकाइयां, सभी खाद्य व पेय पदार्थ, ऑटो पार्ट्स, प्लास्टिक उत्पाद के कामो को शुरू किया जा सकता है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य संक्रमण के आधार पर तीन जोन लाल, नारंगी व हरा तय करेंगे।कलेक्टर-एसपी अधिक जवाबदेह होंगे। श्रमिकों के पलायन जैसे हालात पर सीधे जिम्मेदार होंगे। सोमवार से केंद्र समेत सभी राज्यों में मंत्री और आला अफसर दफ्तर में होंगे। कामकाज सुचारू होगा। बैंक-एटीएम समेत पहले से तय आवश्यक सेवाएं लॉकडाउन से मुक्त रहेंगी।
जहां हालात चिंताजनक हैं, उन राज्यों मेंं औपचारिक एलान से पहले ही लॉकडाउन बढ़ गया है।