आखिर कहां इंसानों को पछाड़ पढ़ाई में अव्वल आए जानवर ? कहां जानवरों को मिली है कॉलेज की डिग्री ? जाने ..

लालकिला पोस्ट डेस्क
जानवरों को इंसानों जैसा बर्ताव करते तो देखा होगा, लेकिन इंसानों जैसे पढ़ाई करते शायद नहीं। दुनिया में कुछ कुत्ते और बिल्लियां हैंस जिन्होंने बकायदा पढ़ाई कर यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। ऐसे ही कुछ पढ़ाकू जानवरों से हम आज आपको रुबरू कराने जा रहे हैं, जो पढ़ाई में इंसानों पछाड़ अव्वल आ गए।
ये है रॉको नाम का कुत्ता, पुलिस के इस कुत्ते ने कॉनकोरडिया कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस इन क्रिमिनल जस्टिस की डिग्री हासिल की है। इस कुत्ते के मालिक ने भी इसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। लूलू ने अमेरिका के कॉनकोरडिया कॉलेज से अच्छे ग्रेड्स लेकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। इलविस ने कैलकुलस में डिग्री प्राप्त की है। साथ ही होप कॉलेज से डॉक्टरेट की डिग्री भी हासिल की है।
इतना ही नहीं किर्च ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी से गरेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा वो अपने मालिक कार्लोस मोरा को मास्टर्स डिग्री में भी मदद कर रहा है। जबकि सैमसन ने ओकलाहोमा यूनिवर्सिटी से ग्रेजूएशन की डिग्री प्राप्त की है। लूडलो ने geteducated.com के रौसविल यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है। तो सोनी नाम के इस कुत्ते ने एशवुड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन की डिग्री प्राप्त की है।
अब हम आपको मिलाते हैं कुछ पढ़ी लिखी बिल्लियों से। इससे मिलीए, ये कॉल्बी नोलन नाम की बिल्ली- इस बिल्ली ने ट्रीनिटी साउदर्न यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। किटी ओ मेली नाम की इस बिल्ली ने साल 1973 में हाई स्कूल डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद इसे पोक कम्युनिटी कॉलेज में भी दाखिला मिला था। पर कई कारणों के चलते इसके आगे की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकी। ओरियो कोलिंस नाम की इस बिल्ली ने जेफरसन हाई स्कूल से जीईडी प्राप्त की है।