सऊदी के इस होटल में टॉर्चर से जुड़े कौन से राज छिपे हैं ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
सऊदी अरब का रित्ज कार्लटन होटल एक बार फिर चर्चा हैं। यहां भ्रष्टाचार के मामले में सऊदी के प्रिंस और यहां के अफसरों ने न सिर्फ जेल काटी, बल्कि तरह-तरह के टॉर्चर भी झेले। होटल में इस मामले से जुड़े कई गहरे राज छिपे होने की बात कही जा रही है, जिस पर सऊदी सरकार लगातार परदा डाल रही है। 52 एकड़ में फैला ये होटल राजधानी रियाद में आने वाले बिलेनियर्स और स्टेट हेड को होस्ट करता है।
दरअसल सऊदी सरकार ने सऊदी के सैकड़ों प्रभावशाली कारोबारियों को रियाद के रित्ज कार्लटन होटल में बंद कर दिया था। इनमें से कई रॉयल परिवार के मेंबर थे। इसे करप्शन के खिलाफ एक्शन बताया गया था। ये भी रिपोर्ट्स सामने आईं कि यहां हिरासत के दौरान प्रिंस समेत कई लोगों को टॉर्चर भी किया गया। करीब 17 लोगों को टॉर्चर के चलते हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था। वहीं, एक शख्स की मौत भी हो गई थी। होटल में इन तमाम आरोपों से जुड़े कई राज छिपे हैं। हालांकि, सऊदी सरकार इन आरोपों को खारिज कर रही है।
आपको बता दें कि रियाद में किंग अब्दुल्लाजीज कन्वेंशन सेंटर के पास ये लग्जीरियस होटल मौजूद है। इसमें 6 रेस्टोरेंट्स, इन्डोर पूल और बड़े-बड़े रूम्स से लेकर बहुत कुछ है। सैटेलाइट, एलसीडी टीवी और शाही साज-सज्जा के साथ होटल के रूम बहुत बड़े-बड़े हैं। वहीं, पब्लिक एरिया में फ्री वाई-फाई की भी फैसिलिटी है।