सिर्फ खाने का स्वाद लेने के लिए 45 देश घूम चुका ये कपल ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
वैसे तो आपने खाने के बहुत शौकीन देखे होंगे, आज हम आपको खाने के एक ऐसे शौकीन से मिलाने जा रहे हैं, जो सिर्फ खाने के चक्कर 45 देशों का दौरा कर चुके हैं।
जी हां, ये हैं सिंगापुर की नादिया ली और जॉन माइकल, तरह-तरह के खाना खाने का शौकीन ये जोड़ा अब तक 44 देशों की यात्रा कर वहां के लजीज खाने का स्वाद चख चुका है और 45वें देश के दौरे पर इन दिनों भारत आया हुआ है। दरअसल मलेशियाई मूल की ली और कैलिफोर्निया मूल के जॉन कि फितरत हमेशा से बेहतरीन खाना खाने की रही है। शादी के बाद ये दोनों जमकर काम करते हैं और थोड़े पैसा जमा होते ही किसी देश की यात्रा पर निकल जाते हैं।
ली की मानें तो वो हमेशा स्वादिष्ट खाने की तलाश में जुटी रहती हैं और इसके अलावा उन्हें कुछ और नहीं सूझता है। वहीं जॉन भी सस्ती यात्रा के बारे में पता लगाने के चक्कर में लगे रहते हैं। इनकी नजर जैसे ही किसी स्कीम पर पड़ती है, उसका फायदा उठाने से नहीं चूकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन और ली अब तक 44 देशों की यात्रा कर चुके है। अब वे नए साल के साथ 45वें देश की यात्रा पर भारत में है। दोनों न सिर्फ बेहतरीन खाने का स्वाद लेते है, बल्कि उसे बनाने के बारे में भी पूरी जानकारी लेते हैं। इतना ही नहीं अपनी यात्राओं के दौरान दोनों महंगे होटलों में जाने के साथ ही स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ लेते हैं। इनका कहना है कि स्ट्रीट फूड से ही उसे देश की भोजन संस्कृति को करीब से समझा जा सकता है।