कोरोना से जंग के बीच भारत-चीन में किस बात की होड़ ? कोरोना वायरस के कहर के बीच चीन को कहां टक्कर दे रहा भारत ? जानिए

लालकिला पोस्ट डेस्क
एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है…तो वहीं इस अदृश्य जंग के बीच…कुछ देशों में एक अलग ही होड़ मची है…जो खबर सामने आई है…उसके मुताबिक भारत और चीन जैसे देश…हथियारों पर खर्च करने वाले देशों की टॉप लिस्ट में पहुंच चुके हैं…यहां तक की इन दोनों देशों ने सैन्य साजो सामान पर खर्च करने में…रूस को भी पीछे छोड़ दिया है…
दऱअसल ग्लोबल एजेंसी, सिपरी यानी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की ताजा रिपोर्ट की मानें…तो चीन और भारत…हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान पर खर्च करने में…अमेरिका के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर है…रूस चौथे और सऊदी अरब पांचवे नंबर पर है…रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में अमेरिका ने कुल 732 बिलियन डॉलर…यानि करीब करीब 56 लाख करोड़ रूपये खर्च किए…जो वैश्विक मिलिट्री-खर्च का 38 फीसदी है…
अब चीन की बात…तो चीन ने एक साल में 261 बिलियन डॉलर…अपनी सेना और सैन्य साजो सामान पर खर्च किए…यानि करीब 19 लाख करोड़…तो वही भारत ने साल 2019 में 71.1 बिलियन डॉलर…यानि करीब साढ़े 5 लाख करोड़ रूपये खर्च किए…जो पिछले साल यानि 2018 के मुकाबले में 6.8 फीसदी ज्यादा थी…2019 में भारत का ग्लोबल मिलिट्री-खर्च में 3.7 फीसदी की हिस्सेदारी थी…जबकि चीन की 14 फीसदी है…
वहीं पांचवे नंबर पर पहुंच चुके रूस की हिस्सेदारी 3.4 फीसदी है…दुनियाभर में हथियार और सैन्य साजो सामान का लेखा-जोखा रखने वाली…सिपरी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सैन्य साजो सामान पर इतना ज्यादा खर्च…चीन और पाकिस्तान से तनाव और दुश्मनी के चलते करता है…