भारत में कहां दूसरे ग्रह के जीव आते-जाते रहते हैं ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
बहुत से लोग एलियंस पर यकीन करते हैं, तो कुछ लोग इनके वजूद को नहीं मानते हैं। लेकिन भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां दूसरे ग्रह के जीव आते-जाते रहते हैं और कई लोगों ने इनकी मौजूदगी को महसूस भी किया है।
दरअसल, भारत के जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में कोंगका ला दर्रा है। एलियंस हंटर्स का कहना है कि यहां रहने वाले लोगों ने कई बार पहाड़ के ऊपर यूएफओ को उड़ते हुए देखा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों का दावा है कि यहां यूएफओ का दिखाई देना आम बात है। यूएफओ का मतलब है उड़न तश्तरी, जिसमें दूसरे ग्रह के लोग जिनको एलियन बोलते है, उनका आगमन धरती पर होता है।
यहां के लोगों का कहना है कि यहां उड़न तश्तरी का दिखना हमारे लिए आम बात है। जून 2006 में गूगल सेटेलाइट से ली गयी फोटो ने भी सबको हैरान कर दिया था। उस सेटेलाइट में यूअफओ यानी उड़न तश्तरी की फोटो आई, तब जाकर पहली बार वैज्ञानिकों को विश्वास हुआ कि ये तथ्य वास्तव में सच है। तब से न जाने कितनी ही बार ये बात सामने आ चुकी है कि कोंगका ला दर्रा में उड़न तश्तरी देखी गयी है।
स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर उड़न तश्तरी से भारी संख्या में एलियंस आते-जाते दिखाई देते हैं और उनके स्पेसशिप के निशान भी यहां देखने को मिलते हैं। यहां के लोग कहते हैं कि अगर किसी को सच में एलियंस देखने हों, तो आपको एक बार यहां जरूर आना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर महीने में कई बार एलियंस के जहाज आते-जाते देखे गए हैं और कई लोग इनकी तस्वीरें भी खींच चुके हैं।
आपको बता दें कि कोंगका ला दर्रा हमेशा से वैज्ञानिकों के लिए रहस्य का विषय रहा है। ये दर्रा बेहद ही बर्फीला है, जहां लोगों का पहुंच पाना काफी मुश्किल है। लेकिन जो लोग यहां पर जा चुके हैं, उनमें से कई लोगों ने दावा किया है कि वो उड़न तश्तरी को देख चुके हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि आखिर यहां पर कुछ तो ऐसा गहरा राज छिपा है, जो दुनिया की नजर से छिपा हुआ है।