शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से कौन सी हेल्थ प्रॉब्लम होती है ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
यूरिक एसिड बॉडी में हाई प्रोटीन वाले फूड्स में मौजूद प्यूरिन से बनता है। इसका बनना इतना खतरनाक नहीं है। आमतौर पर हर व्यक्ति में यह कम या ज्यादा बनता है और यूरिन के जरिए बाहर निकल जाता है। लेकिन ये खतरनाक तब साबित होता है, जब बॉडी में रुकने लगता है और यूरिन के जरिए बाहर नहीं निकल पाता है। ऐसी स्थिति में यूरिक एसिड क्रिस्टल्स के रूप में बॉडी में जमा होने लगता है और कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम देने लगते हैं। तो आइए जानते हैं बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने से होने वाली 5 बड़ी हेल्थ प्रॉबल्म्स के बारे में।
नंबर एक- डायबिटीज
ब्लड में यूरिक एसिड बढ़ने से इंसुलिन का बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे डायबिटीज की आशंका बढ़ जाती है।
नंबर दो- गठिया
यूरिक एसिड छोटे क्रिस्टल्स के तौर पर हाथों में और पैरों के ज्वाइंट्स में जमा हो जाता है। इसके कारण ज्वाइंट्स में जकड़न और चुभन जैसा तेज दर्ज होता है।
नंबर तीन- हायपरटेंशन
एक स्टडी के मुताबिक ब्लड में यूरिक एसिड का हाई लेवल हाई ब्लड प्रेशर यानि हायपरटेंशन के लिए जिम्मेदार है।
नंबर चार- किडनी स्टोन
यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स यूरिन की नली में जमा होकर किडनी स्टोन्स बन जाते हैं। इससे पीठ में दर्द और यूरिन में खून आने जैसे सिम्प्टम्स होते हैं।
और नंबर पांच- दिल से जुड़ी बीमारी
स्टडीज के मुताबिक हाई यूरिक एसिड के कारण हाई ब्लड प्रेशर और उससे दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।