भारत में सबसे ज्यादा क्यों बिकती हैं सफेद रंग की कारें ?

लालकिला पोस्ट डेस्क
आमतौर पर जब लोग कोई भी चार पहिया वाहन खरीदने जाते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि कौन से कलर की गाड़ी लें, जो दिखने में स्टाइलिश भी लगे और आरामदायक भी हो, क्योंकि रंगों को लेकर ही सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन लोगों को होती है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि साल 2018 में 43 फीसदी भारतीयों ने सफेद रंग की कार खरीदी। ऐसे में अब सवाल उठता है कि आखिर सफेद रंग की गाड़ी ही सबसे ज्यादा लोगों को क्यों पसंद आई?
रिपोर्ट के मुताबिक, सफेद के अलावा जिस रंग की कार सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आई, वो ग्रे कलर है। चूंकि ये रंग हल्का होता है और दिखने में भी जबरदस्त लगता है, इसलिए लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा सिल्वर रंग की कार भी भारतीयों को खूब पसंद आई। करीब 15-15 फीसदी खरीदारों ने इन रंगों की कारों को खरीदा। रिपोर्ट में बताया गया है कि अन्य लोकप्रिय कारों में लाल रंग की कार को 9 फीसदी, नीले रंग की कार को 7 फीसदी, जबकि काले रंग की कार को सिर्फ तीन फीसदी लोगों ने खरीदा। ये रिपोर्ट पेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीएएसएफ ने तैयार की है।
बता दें कि बीएएसएफ दुनिया की सबसे बड़ी केमिकल कंपनी है। कंपनी की प्रमुख एशिया प्रशांत चिहारु मतसुहारा ने इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि चूंकि भारत की जलवायु काफी गर्म है और सफेद गाड़िया आसानी से गर्म नहीं होती हैं। इसलिए यहां सफेद रंग की छोटी गाड़ियां सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं।